Units interested in organizing State Level Trekking Programme / other activities may place their proposal to State Branch. ALL LIFE MEMBERS OF CHHATTISGARH STATE & THEIR UNITS REQUEST TO SEND THEIR LATEST CONTACT DETAILS TO CHATTISGARHSTATEYHAI@GMAIL.COM BY 28.02.2019
Call Now 9425294099
ISO 9001:2015 Certified Organization
रायगढ़ (26-1-18). यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की रायगढ़ यूनिट (छत्तीसगढ़ राज्य) की ट्रैकिंग एंड ट्रेनिंग कार्यक्रम, राबो डैम एवं निकट पहाडियों में शानदार तरीके से संपन्न हुआ. इस सन्दर्भ में दिसम्बर 2017 को रायगढ़ यूनिट के लिए राज्य शाखा द्वारा श्री प्रशांत मिश्रा को संयोजक पद हेतु चैनित किया गया था. छत्तीसगढ़ राज्य के एचडीसी मेम्बर श्री संदीप सेठ एवं प्रशांत मिश्रा के दिशा निर्देशों एवं मार्गदर्शन पर इकाई के सभी सदस्य 26 जनवरी 2018 को राबो डैम एवं निकट पहाड़ियों पर ट्रैकिंग के लिए रवाना हुए. गंतव्य स्थल पर पहुचने के पशचात अध्यक्ष द्वारा आसपास के स्थलों में खेती, पशुपालन एवं अन्य व्यवसायों से सम्बंधित जानकारी सदस्यों एवं उपस्थित सभी बच्चों को दी. ट्रैकिंग के पूर्व इकाई संयोजक श्री प्रशांत मिश्रा ने ट्रैकिंग के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया. इस कार्यक्रम में लगभग ६५ प्रतिभागियों ने भाग लिया| दल ने लगभग ५० मीटर की खड़ी चढाई चड़कर पहाड़ पर इस्थित मंदिर के दर्शनकरकर राबो डैम का पहाडियों पर से मनोहर दृश्य का अनोखा नज़ारा देखा | ट्रैकिंग के बाद दल के लिए लज़ीज़ भोजन की व्यवस्था एवं बच्चो के लिए खेल कूद की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया| तदपस्चात प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. अंत में साफ़ सफाई का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसके दौरान सभी ने मिलकर पुरे एरिया को पॉलिथीन विहीन कर दिया . कार्यक्रम का सफल आयोजन होने पर छत्तीसगढ़ राज्य के चेयरमैन , सचिव एवं संगठन सचिव श्री राजेश कुमार , श्री सुब्रमनियम एवं श्री सलीम जी ने सभी को बधाई दी |